English, asked by jitender33, 1 year ago

Sadak Nirman ke liye vidhayak ko Patra

Answers

Answered by varuncharaya20
2
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : करीब दो वर्ष से नजफगढ़ नगर निगम क्षेत्र की दो सड़कें अपनी मरम्मत की बाट जोह रही हैं, लेकिन इनपर रोड़ी व पत्थर तक नहीं डाला गया है। ये दोनों सड़कें ओल्ड ककरौला रोड व 40 फुट रोड के नाम से जानी जाती हैं। अब दोनों सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। हालांकि, इन दोनों सड़कों को निर्माण शुरू कराने का दावा बार-बार निगम करता रहा है अब यह सड़क चलने काबिल नहीं रह गई। इस स्थिति से स्थानीय विधायक कैलाश गहलोत को अवगत कराया गया तो वह भी इसे देखने निकल गए। सड़क की हालत और इससे उपजे हालत की वजह से इन दोनों सड़कों को पार करने में पसीना निकल गया। उन्होंने इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए निगम को पत्र भी लिख डाला।

निगम की इन दोनों सड़कों में से एक धर्मपुरा कालोनी में आती है और दूसरी रोशन गार्डन होते हुए तुड़ामंडी से होकर निकलती है। दोनों ही इलाके भीड़भाड़ वाले हैं, इसलिए नजफगढ़ के विधायक एडवोकेट कैलाश गहलोत सामान्य तौर पर इन दोनों मार्ग से नहीं आते जाते। इन दोनों मार्गो के बारे में अनभिज्ञ थे। उनका निवास बसंतकुंज में हैं और उनका कार्यालय नजफगढ़ के ढंासा रोड स्थित प्रेम नर्सरी पर है, इसलिए बाहर-बाहर ही वे कार्यालय पहुंच जाते हैं। जब कालोनियों में दौरा होता है तभी वे इन कालोनियों में आते हैं। ओल्ड ककरौला रोड व 40 फुटा रोड दोनों ही सड़कें निगम की हैं, इसलिए विधायक इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे थे। इन दोनों सड़कों की खराब स्थिति के बारे में लोगों ने विधायक को बताना शूरू किया तो उन्होंने भी एक दिन सड़क पर उतरने का मन बना लिया। 26 अप्रैल को दोपहर में विधायक कैलाश गहलोत दोनों सड़कों का मुआयना करने पहुंचे। उन्हें जो कुछ महसूस हुआ और जो लोगों ने बताया उसके बाद उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इलाके की ये दोनों सड़कें नजफगढ़ की जीवन रेखा हैं लेकिन यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई है, इसलिए इसे अविलंब बनाया जाए।

Similar questions