Hindi, asked by maheshwarirashmi, 1 year ago

Sadak or lal batti ke bich samvad

Answers

Answered by bhatiamona
11

सड़क और लाल बत्ती के बीच संवाद :

सड़क : कैसी हो बहन |

लाल बत्ती: मैं ठीक हूँ बहन |

सड़क : आज-आज सुबह लोगों की बहुत भीड़ दिखाई दे रही थी|

लाल बत्ती: हाँ क्या करें , यह लोग बहुत जल्दी में होते है |

सड़क : सही कहा लोगों को लाल बत्ति जली हुई है, समझ नहीं आती|

लाल बत्ती: लोगों में मेरे जलने का पता नहीं चलता , और ऐसे नियम तोड़ के चले जाते है |

सड़क : नियमों का पालन नहीं करते है, और इसी कारण सड़कों में जाम लगता है|

लाल बत्ती: लोग कभी भी यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है|

सड़क : मुझसे तो यह भीड़ सहन नहीं पाती है , सब आपस में लड़ने लग जाते है|

लाल बत्ती: मुझे भी दुःख होता , मुझे जली हुई देखकर भी यह रुकते नहीं है और इसी कारण सड़क में दुर्घटनाएँ होती है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4825887

Ped aur pakshi ki beach samvad lakn

Similar questions