Sadak par tej Raftaar se bike chalane ke dushparinam batate hue chote bhai Ko Patra
Answers
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय सोहन ,
हेलो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ | तुम्हें पिता जी ने इस बार बाइक खरीद दी है | अब तुम्हें ध्यान रखना है बाइक बहुत तेज़ नहीं चलानी है | सभी यातायात के नियमों के अनुसार तुम्हें बाइक चलानी है | हमेशा लाइसेंस साथ रखना और हैल्मेंट का हमेशा प्रयोग करना है | किसी की देखा देखी में बाइक तेज़ नहीं चलानी है , लापरवाही से दुर्घटना होती है | हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है , इसलिए तुम इन सब बातों का ध्यान रखना | आशा करता हूँ की तुम मेरी बातों को समझोगे और आराम से बाइक चलाओगे | जल्दी मिलेंगे सबक ध्यान रखना|
तुम्हारा बड़ा भाई,
आयुष |
छोटे भाई को पत्र |
Explanation:
सी-84
गोल बाजार
मोमीना रोड
रायपुर- 234895
प्रिय मोनु,
सबसे पहले मेरे तरफ से माँ और पिताजी को मेरा आदरणीय प्रणाम देना और तुझे मेरे तरफ से सप्रेम शुभेच्छा | वैसे मैंने हाल ही में जाना की पिताजी ने तुझे एक नई बाइक खरीद कर दिया हैं, वैसे तुझे बता दूँ की मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई की तुझे एक नई बाइक मिल गई |
परंतु यहाँ मेँ तुझसे इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में चर्चा करना चाहूँगा | सबसे पहले हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलना और ट्रेफिक नियमों का पालन करना | आज के समय में कड़े नियम लागू होने के कारण हमेशा अपने साथ लाइसेन्स और बाइक के दस्तावेज़ साथ रखना | वैसे मेँ जानता हूँ की अभी तू जोशीला और छोटा हैं तो बाइक तेजी से चलाने का मन भी करता होगा | परंतु भूल कर भी काफी बाइक तेजी से न चलना, जमाना बहुत खराब चल रह हैं और सड़क पर दुर्घटना आए-दिन होते रहते हैं |
खेर चल अब में रहता हूँ जाते-जाते मेँ आशा करता हूँ मेरी बातें तुझे याद होंगी बाद में घर आकार बात करते हैं |
तेरा बड़ा भाई,
सुमेश |