sadak patriyo per dukaandaro dwara kiye gaye atikraman se hone wali asuvidhaao ka ullekh krte hue Nagar palika, New Delhi ke prabandhak ko patra likhiye
Answers
सड़क पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से होने वाली असुविधाओं का उलेख करते हुए नगर पालिका , नई दिल्ली के प्रबंधक को पत्र
सेवा में ,
मुख्य कार्यकारी प्रबंधक,
नगर पालिका ,
नई दिल्ली|
दिनांक : 12-02-2020
विषय : सड़क पटरी पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से होने वाली असुविधा का उल्लेख करते हुए नगर पालिका नई दिल्ली के प्रबंधक को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद कुमार है| मैं दिल्ली का निवासी हूँ|
मैं आपका ध्यान सड़क पटरी पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से होने वाली असुविधा के बारे में आकषित करना चाहता हूँ| हमारी दिल्ली हमारे देश भारत की राजधानी है| हमारे देश की शान है| दिल्ली में देश और विदेश से बहुत से लोग घूमने आते है|
दिल्ली की सड़कों और रेल पटरियों में दुकानदार आए दिन बहुत गंदगी डालते है| वह सारा कूड़ा सड़क पर डाल देते है| इस प्रकार सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है| बहार से आए हुए लोग भी हमारे देश के बारे में बुराई करते है| देश की सड़कें और पटरियां साफ नहीं है| दुकान वाले कभी सफाई की और ध्यान नहीं देते है| आपसे निवेदन है की इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें |
धन्यवाद,
भवदीय,
विनोद कुमार
नई दिल्ली|
12-02-2020
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/8833038
दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए जल संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर पालिका के अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें बारिश के जल की संचय करने के लिए व्यापक स्तर पर परियोजना चलाने का सुझाव दिया हो