Sadak sahi krane ke vishya me 3-4 dosto ke beech me samvaad lekhan likhye .. Who will give the correct answer first i will make is/her ans as brainliest
Answers
Explanation:
सुरेश : अरे रे यह रिश्ता कितना खराब हो गया है|
रमेश : सही कहा तुमने कहां सुरेश|
सरिता : तुम्हें पता है दोस्तों, परसों यहां पर एक गाड़ी का अपघात हुआ |
रमेश : अपघात हुआ , लेकिन कैसे?
सरिता : मैंने वर्तमान पत्र में पढ़ा की रस्ता बहुत ज्यादा खराब होने के कारण एक युवक गाड़ी पर से गिर गया और उसे चोट भी आई |
सुरेश : यह तो बुरा हुआ| हमें इस सड़क को ठीक करने के लिए कुछ करना होगा |
रमेश : लेकिन करें तो क्या करें ?
सरिता : हम इस सड़क को फिर से अच्छा कर देते हैं|
रमेश :लेकिन सरिता उसके लिए बहुत पैसे लगते हैं हम कहां से लाएंगे ?
सुरेश : उसकी तुम चिंता मत करो, मैं ग्राम पंचायत को इसका अहवाल दे दूंगा, और आर्थिक मदद करने के लिए गांव वालों को भी प्रोत्साहित कर लूंगा|
सरिता : मेरे मामा जीका खुद का ट्रैक्टर है, वह हमें मुफ्त में रेत मिट्टी सीमेंट ला देंगे| इससे हमारा थोड़ा खर्च कम हो जाएगा| और ग्राम पंचायत भी कुछ ना कुछ तो मदद करेगी|
रमेश : तो ठीक है हम यह रास्ता जरूर अच्छा करेंगे चलो आप मेरे घर चलते हैं घर चल कर और बातचीत करेंगे|