Hindi, asked by pkchaturvedi3961, 1 year ago

सडक के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इस सम्बंध में यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
98

सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इस सम्बंध में यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,  

सहायक पुलिस यातायात,

यातायात अधिकारी,

न्यू शिमला,

शिमला 171001.  

विषय-- सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने कारण यातायात अधिकारी को पत्र.  

महोदय,

             सविनय निवेदन यह है कि मैं न्यू शिमला सेक्टर-एक का निवासी हूँ| मैं आपका ध्यान न्यू शिमला के चौक के मुख्य चौराहे की और आकर्षित करना चाहता हूँ| इस चौक पर अब बहुत भीड़ बढ़ गई है | क्योंकि यह चौराहा चार रास्तों वाला है और गाड़ियां भी चारों ओर से आती है और लाल बत्ती न होने के कारण लोग भीड़ जाते हैं। आये दिन घटना घटती रहती है| इसलिए महोदय आप जल्द से जल्द यहां लाल बत्ती लगवाएं| आपकी महान कृपा होगी|  

धन्यवाद।

भवदीय,  

मोहन शर्मा|

न्यू शिमला,

शिमला 171001.

Answered by sumanchauhan39158
2

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान यातायात अधिकारी,

शिमला

दिनांक- 14.09.2022

विषय- सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से होने वाली दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं शिमला का निवासी हूँ। मेरा नाम कनिका है। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र की समस्या की ओर ले जाना चाहती हूँ। हमारे यहाँ सड़क पर एक चौराहा है। परंतु वहाँ लाल बत्ती न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। कल ही मेरे सामने एक स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसपर सवार दंपत्ति जोड़ा बुरी तरह घायल हो गया। लाल बत्ती न होने से यहाँ सुबह-शाम बहुत लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोगों को बहुत असुविधा होती है।

अत: आपसे अनुरोध है कि हमारे चौराहे पर लाल बत्ती की व्यवस्था की जाए। इससे प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी। हम आशा करते हैं कि आप शीघ्र ही इस विषय पर ठोस कदम उठाएँगे।

सधन्यवाद

भवदीया

कनिका चौहान

hope this help u

mark me as brainllist

Similar questions