सडक कैसे साफ रखते है
Answers
Answer:
सड़क की स्वच्छता नियमित हो: सड़कों को स्वच्छ रखना है तो नियमित सफाई होना चाहिए सड़क पर नियमित झाड़ू लगाना चाहिए, बारिश में जब सड़क पर पानी भर जाता तो इससे आने वाले लोगों को परेशानी होती ही है साथ ही पानी जब सड़क की आजू-बाजू की नालियों में भर जाता है तो उस गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है इसे उस क्षेत्र में
Answer:
अगर हमें सड़क को साफ रखना है तो हमें प्रतिदिन उस पर झाड़ू लगानी चाहिए, और उसे साफ रखना चाहिए। बारिश के मौसम में जब सड़कों पर पानी भर जाता है तो उससे सभी लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
जब वही पानी पड़ोस की नालियों में भर जाता है। तो उससे पानी केवल दूषित ही होता है और वहां पर तरह-तरह के मच्छर और उनका लार्वा उत्पन्न होता हैं। इससे सभी लोगो को बीमारियां होती है। और समाज में विकार्ता बढ़ती है।
पानी में पल रहे इन कीटाणुओं को खत्म करना यह के सफाई कर्मचारी और नगर निगम के अलावा हमारी भी जिम्मेदारी है इसलिए हमे सड़क को भी उसी प्रकार स्वच्छ रखना होगा जिस प्रकार हम अपने घर को रखते हैं