Social Sciences, asked by divyagariga3074, 1 day ago

Sadasya gan workout jaisa vyavhar kyon karte hain apna vichar prastut Karen

Answers

Answered by pushkarkoli76
0

Answer:

Explanation:

श्री गणेश सिंह (सतना): अध्यक्ष महोदया, मैंने कल बजट पर चर्चा शुरू की थी, उसके बाद आज आपने पुन: मुझे बोलने का मौका दिया, इसके लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं ।

         मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने देश के लोगों के साथ जो वायदे किए, सरकार में रहते हुए उन्होंने एक-एक करके उन सभी वायदों को पूरा करने का काम शुरू किया है । आज दुनिया में उनकी एक अंतर्राष्ट्रीय नेता के रूप में छवि बनी है । आज उनके बढ़ते हुए प्रभाव को कांग्रेस के लोग पचा नहीं पा रहे हैं । उनके अच्छे कामों को कांग्रेस के लोग इस तरह से प्रस्तुत कर रहे हैं, जैसे वह कोई गलत काम कर रहे हों । मैं कहना चाहता हूं, कल जब सदन में माननीय प्रधानमंत्री जी महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना उत्तर दे रहे थे, उस समय उन्होंने देश के लोगों के सामने कई ऐसे सवाल उठाए, जिनकी जानकारी देश के लोगों को नहीं थी। कांग्रेस पार्टी को उनका जवाब देना चाहिए, लेकिन वे लोग सदन में उनकी बात को न सुनकर, बाहर जाकर बोल रहे हैं ।

मैं श्री राहुल गांधी जी से पूछना चाहता हूं, आज वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं । उनको आज इन सवालों का जवाब देना होगा जो कल प्रधानमंत्री जी ने देश के सामने रखे हैं। वह कहते हैं कि राफेल की बात करो । राहुल गांधी जी, आप इसके पहले यह बताओ कि बोफोर्स और पनडुब्बी का जवाब कौन देगा ? 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले का जवाब कौन देगा ? देश इतना पीछे चला गया, उसका जवाब कौन देगा ? आपके नानाजी ने कहा था कि देश के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान देंगे, उसका जवाब कौन देगा ? फिर आपकी दादीजी ने कहा था कि हम गरीबी खत्म कर देंगे, इन सभी सवालों का जवाब तो आपको ही देना पड़ेगा। आप प्रधानमंत्री जी की आलोचना कर रहे हैं। मुझे बहुत आश्चर्य होता है, गांव में कहावत कही जाती है कि चलनी क्या नाम धरे जिसके 36 छेद हों। आज कांग्रेस के 36 छेद हैं । वह किसी के बारे में कुछ कहने के लायक है ही नहीं ।

Similar questions