Sociology, asked by 11302, 1 year ago

sadbhawna or vikas per speech in hindi .

Answers

Answered by MotiSani
0

सदभावना का अर्थ है दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखना होता है और यही सपना था भारत के पूर्व प्रधान मंत्रि श्री राजीव गाँधी जी का। उन्हीं के बताए गए और उन्हीं के सपनों की राह चलकर अगर हम भारतवर्ष की प्रगती करें तो विकास होना निश्चित है।

किसी भी व्यक्ति को कम आँकना या खुद से नीचा सोचना देश के लोगों में हीं भावना को बढ़ावा देता है और ऐसी हीन भावना को मन में लेकर आगे बढ़ने से देश के कुछ लोग भले ही तरक्की कर लें परंतु देश तरक्की नहीं कर सकता।

देश के विकास के लिए अहम बात है की सभी देशवासियों को एक समान देखा जाए ना की जात-पात की वजह से या रंग की वजह से भेदभाव किया जाए। जिस दिन देश की यह सोच बाड़ल जायेगी और सबके मन में एक-दूसरे के प्रति सदभावना होगी, देश का विकास निश्चित है।

Similar questions