Sadhu ki Sangat se hone wale Parivartan 10th class
Answers
साधू की संगात सी होने वाले परिवर्तन हो रहे हो नहीं मिल पा रहे कि एक और अपनी कहानी मेरे रंगों का त्यौहार रक्षाबंधन पर्व एवं कानून से अपने कमरे वाले अपने पति और मैं जिसे आपने यह कि इस पर अभी नहीं निकल पाते इसलिए इन करें इंप्रेस पर विचार करेगी एली का जन्मदिन था बल्कि आपके सामने आएं या किसी की ओर जाने क्या करने वाला एलजी पर लिखा की आप दूसरे दिन एक किसान अब वो पूरी की थी उन्होंने अपनी मां और आप भी अपनी ओर जा के अनुसार अगर आपके लिए बगैर अनुमति के कारण बनता रहा एक है आप इस मामले पर जोर देना हो सकता ह क्ष से तुम अब वे अपना कार्य करने सामने अपनी मां सोनिया जी की आराधना करने वाले अपने पड़ोसियों है इस दिन लोग इस चित्र के समक्ष अपना अस्तित्व नहीं है।
Answer:
मनुष्य में बुरी के साथ भली वृत्तियाँ भी रहती हैं जो समय पाकर जाग उठती हैं जैसे उचित खाद-पानी पाकर बीज पनप जाता है, वैसे ही संत का संग पाकर मनुष्य की सदवृत्तियाँ लहलहा उठती हैं .महापुरुषों की सीख है, सबसे आत्मवत व्यवहार करें क्योंकि सुखी जीवन के लिए निःस्वार्थ प्रेम ही असली खुराक है संसार इसी की भूख से मर रहा है अपने हृदय के आत्मिक प्रेम को हृदय में ही मत छिपा रखो।
प्रेम और स्नेह को उदारता से खर्च करो जगत का बहुत-सा दुःख दूर हो जाएगा भटके हुए व्यक्ति को अपनाकर ही मार्ग पर लाया जा सकता है, दुत्कार कर नहीं।
hope it will help you.......❣️
please thank my answers