Hindi, asked by syedsamaira079, 4 days ago

sadhu-sant aur vishwaas vishay par apne vichaar 25 se 30 shabdo mein likhiye​

Answers

Answered by archu040688
3

Answer:

भारतवर्ष आज एक अजीब ही स्थिति से गुजर रहा है जहाँ भारत की भूमि साधु संतो की और महापुरुषों की भूमि कहलाती थी । वहीँ आस्था की आड़ में आजकल के साधु संत आज इस पवित्र भूमि को दागदार कर रहे है। आये दिन कोई ना कोई साधु संत किसी ना केस में फसते जा रहे है और हैरानी की बात तो ये है कि उनके सभी असगंत कार्यो (ब्लात्कार, हत्या , हत्या की साजिश, यौन शौसन आदि में सम्मिलित होते है) को जानते हुए भी हम सब कुछ जानते हुए भी उनके समर्थक इनका विरोध ना कर इनके साथ खड़े नजर आ रहे है। वे सरकार की सहायता करने कि बजाय सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान, लोगो की हत्या, गाड़ियां जला देते है, बिना सोचे समझे की क्या सही है और क्या गलत है ।

Answered by pahalpathak58
2

Answer:

साध्वी और उनके अनुयायी अपने गुरु पर अंध विश्वास करना अपनी शान समझते है। साध्वी और उनके अनुयायी यहाँ तक कि उनके लिए उनके बच्चे व् परिवार भी कोई अहमियत नहीं रखते उनके लिए वे सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार रहते है। ... इससे हमारा विश्वास ही नहीं डगमगाता बल्कि हमारी मानसिकता भी बहुत प्रभावित होती है

hope it helps u

Attachments:
Similar questions