Sadko mein feli gandagi ko dekhkr do jaagruko kaa aapsi samvaad likho in Hindi
Answers
Answered by
1
सड़क पर गंदगी देख कर दो जागरुक नागरिकों के बीच संवाद---
1 दिन सड़क पर दो नागरिक आपस में कुछ बातें करते हुए चले जा रहे थे तभी उन दोनों ने सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ देखा एक ने कहा यहां देखो कितनी ज्यादा गंदगी फैली हुई है तभी दूसरे नागरिक ने कहा इससे तो यहां के रहने वाले लोगों को काफी समस्या होती होगी यहां लगता है कि सफाई कर्मी कई महीनों तक सफाई करने नहीं आते हैं यह कहते हुए वह दोनों नागरिक आपस में बात कर रहे थे कि अब हम क्या करना चाहिए तभी एक नागरिक उसमें से कहता है कि हमें यहां के नगर निगम या मुंशी पार्टी में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए तो दूसरा नागरिक कहता है नहीं यहां पर हमें खुद ही इसके लिए कुछ करना होगा वहां पर मुंशी पार्टी का कार्य बहुत ही विलंब से होता है तभी एक नागरिक हो जाता है और पड़ोस से तीन चार लोगों को इकट्ठा करके ले आता है और कहता है आपके घर के पास यह गंदगी पड़ी है आप लोग इसे साफ करने में हमारी मदद करिए कृपया जिससे आपको आगे कोई समस्या ना हो और आपके बच्चे हमेशा स्वस्थ रहें और वहां पर उसको साफ करते हैं याद करने के बाद उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश सभी को दे दिया है कि सफाई करने का कार्य सिर्फ सफाई कर्मियों का नहीं होता है हम नागरिकों का भी होता है गंदगी सफाई कर्मी नहीं हम करते हैं इसलिए हम प्रत्येक नागरिक का यह फर्ज है कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें जिससे हम स्वस्थ रह सके
आशा करता हूं हमारे द्वारा लिखा गया संवाद आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
1 दिन सड़क पर दो नागरिक आपस में कुछ बातें करते हुए चले जा रहे थे तभी उन दोनों ने सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ देखा एक ने कहा यहां देखो कितनी ज्यादा गंदगी फैली हुई है तभी दूसरे नागरिक ने कहा इससे तो यहां के रहने वाले लोगों को काफी समस्या होती होगी यहां लगता है कि सफाई कर्मी कई महीनों तक सफाई करने नहीं आते हैं यह कहते हुए वह दोनों नागरिक आपस में बात कर रहे थे कि अब हम क्या करना चाहिए तभी एक नागरिक उसमें से कहता है कि हमें यहां के नगर निगम या मुंशी पार्टी में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए तो दूसरा नागरिक कहता है नहीं यहां पर हमें खुद ही इसके लिए कुछ करना होगा वहां पर मुंशी पार्टी का कार्य बहुत ही विलंब से होता है तभी एक नागरिक हो जाता है और पड़ोस से तीन चार लोगों को इकट्ठा करके ले आता है और कहता है आपके घर के पास यह गंदगी पड़ी है आप लोग इसे साफ करने में हमारी मदद करिए कृपया जिससे आपको आगे कोई समस्या ना हो और आपके बच्चे हमेशा स्वस्थ रहें और वहां पर उसको साफ करते हैं याद करने के बाद उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश सभी को दे दिया है कि सफाई करने का कार्य सिर्फ सफाई कर्मियों का नहीं होता है हम नागरिकों का भी होता है गंदगी सफाई कर्मी नहीं हम करते हैं इसलिए हम प्रत्येक नागरिक का यह फर्ज है कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें जिससे हम स्वस्थ रह सके
आशा करता हूं हमारे द्वारा लिखा गया संवाद आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
Similar questions
Hindi,
1 year ago