सफाई अभियान को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुए संवाद को लिखिए
Answers
पापा :- चाँद क्या कर रहे हो बेटा?
बेटा :- कुछ खास नहीं पापा, कोई बात करनी है?
पापा :- हाँ ,क्या तूने वह प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान के बारे में सुना है।
बेटा :- हां पापा सुना तो है बहुत ही अच्छा अभियान है। और इस समय इस अभियान की सख्त जरुरत है।
पापा:- जरूरत तो है लेकिन सिर्फ अभियान शुरू करने से कुछ नहीं होगा। लोगों को इस बात पर अमल भी करना होगा जो स्वक्षता अभियान में बताई जा रही है।
बेटा :- हां वह तो करना ही होगा बिना उसके अभियान सफल नहीं हो सकता। कोई भी अभियान तभी सफल रहता है जब उसमें जनता का साथ हो।
पापा :- सही बात है बेटा , सरकार के सिर्फ अभियान शुरू करने से कुछ नहीं होगा जब तक जनता उस अभियान में सहयोग नहीं करेगी।
बेटा :- और क्या भारत को स्वच्छ रखना सिर्फ भारत सरकार का ही कर्तव्य नहीं है ना, हम भारतवासियों का भी कर्तव्य है।
पापा :- हां सही बात है जरा सोचो अगर सारे भारतीय यह बात ठान ले कि भारत को स्वच्छ रखेंगे तो गंदगी कहीं नहीं रहेगी।
बेटा :- हां और हमारा भारत विश्व का सबसे स्वच्छ देश बन जाएगा। इसलिए मैं आज से रण करता हूं कि मैं कभी भी थोड़ा इधर उधर नही फेंकूँगा
पापा :- अच्छा है
दोनो साथ मिलकर
चलो भारत को स्वच्छ बनाएं और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।
सफाई अभियान को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुआ संवाद इस प्रकार है:
Explanation:
पिता: अरे बेटा तुम झाड़ू लिए कहां जा रहे हो??
पुत्र: कहीं नहीं पिताजी आज हम सब मोहल्ले में सफाई अभियान छेड़ रहे हैं।
पिता: सफाई अभियान मतलब जैसा प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी शुरू किया है???
पुत्र: जी पिताजी एकदम वैसा ही। प्रधानमंत्री मोदी जी के इसने मुझे बहुत ज्यादा प्रेरित किया कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखें इसलिए मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मोहल्ले को साफ रखने का फैसला लिया है।
पिता: मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि तुम हमारे देश के स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रहे हो।
पुत्र: धन्यवाद पिताजी मैं भी चलता हूं मेरे बाकी दोस्त मेरा इंतजार कर रहे हैं।
पिता: हां बिल्कुल जाओ।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687