Hindi, asked by namanvaths, 7 months ago

सफाई अभियान का उद्देश्य पर अनुच्छेद 80-100 words​

Answers

Answered by garimaaggarwal138200
7

Answer:

एक प्रदूषण मुक्त स्वच्छ भारत देश को सबसे अच्छा श्रद्धांजलि होगा। स्वच्छ भारत अभियान भारत की सरकार द्वारा आयोजित एक स्वच्छता जन आंदोलन है और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्रवाई की है। यह सबसे मूल्यवान अभियान है जिसे हर भारत के उज्ज्वल भविष्य के बारे में अवगत होना चाहिए। इस कार्यक्रम ने 2 अक्टूबर 2014 को महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी की 145 वें जन्मदिन की याद में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। यह अभियान एक राजनीतिक मुक्त मिशन है जो देश के कल्याण पर बेहद जोर देता है। इस प्रतिष्ठित अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करना है “स्वच्छ भारत अभियान” में बड़ी हिट और आग के साथ शिक्षक, छात्र और आम लोग भाग ले रहे हैंl

Answered by divya7upadhyay
0

Answer:

पर्यावरण प्रदूषण की बातें हम सभी करते हैं, परंतु हम कभी दैनिक जीवन की छोटी-छोटी आदतों को सुधार नहीं पाते। अकसर हम सड़कों पर थैली, कागज, कचरा आदि डालते हैं, जो प्रदूषण का कारण बनता है। हम सभी अपने घर में सफ़ाई का ध्यान रखते हैं। हमें पता होता है कि कचरे को कहाँ डालना है, परंतु घर से बाहर निकलते ही सारे नियम भूल जाते हैं। घर के पानी को सदा ढककर रखते हैं, परंतु पानी देने वाली नदी, नहर आदि में कचरा डालने में परहेज नहीं करते। वस्तुतः सफ़ाई अभियान तभी सफल हो सकते हैं, जब हमारी सोच में बदलाव हो। हम घर व बाहर के अंतर को ख़त्म कर सकें। हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। गंदगी केवल दूषित पर्यावरण तथा रुग्ण समाज व लोग ही पैदा करेगी। हम भावी पीढ़ियों के प्रति जवाबदेह हैं। अतः हमें इस सफ़ाई अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।

Similar questions