सफाई का महत्व निबंध
Answers
Answered by
15
हमारे देश में आज भी कई जगह पर गन्दगी पाई जाती है।
भारत वासी होने के नाते यह हमारा फर्ज़ है की हम उस गन्दगी को साफ करे। हमारे प्रधान मंत्रि यानी श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो सफाई अन्दोलन शुरु कर ही दिया है। हमे भी अपने आस पास के जगह को साफ करना चाहिये। हमारे आस पास के सुन्दर वातावरण को गन्दगी ने बिगाड़ दिया है। हमे फ़ीर से उस वातावरण को सुंदर बनाना है। हम सबको सफाई का महत्व भी समजना चाहिये। अगर हमारे आस पास गन्दगी होगी तोह हुम बीमार पर जाएंगे। हमे तरह तरह की बिमारी होने लगेगी। अस्पताल मे मरीज भर जाने लगेंगे । अगर गन्दगी रही तोह बदबू भी बहुत आयेगी जिससे हमारा और जानवरो को बहुत दिक्कत होगी। और हमारा देश भी तोह दिखने मे बहुत खराब दिखेगा ना । इसलिये हमे स्वच्छता बनाई रखनी चाहिये । हमे सफाई करनी चाहिये
Similar questions