Science, asked by shivanpower1003, 1 month ago

सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से रगड़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्यों ?​

Answers

Answered by shishir303
31

¿ सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से रगड़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्यों ?​

✎... सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने से उसके रंग में परिवर्तन इसलिये आता क्योंकि हल्दी एक प्राकृतिक सूचक है। ये अम्ल और क्षार के साथ अलग-अलग प्रतिक्रिया करता है।

साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है, इसलिये जब हल्दी के दाग लगे कपड़े पर साबुन को रगड़ा जाता है, तो हल्दी के दाग साबुन के क्षारीय लवणों के साथ अलग प्रतिक्रिया देते हैं, दाग का रंग लाल हो जाता है, लेकिन हल्दी अम्ल के साथ कोई प्रतिक्रिया नही करता है, इसलिये किसी अम्ल के संपर्क में आने पर वो धब्बे पीले ही बने रहते हैं।

इस कारण जब हल्दी के दाग पर साबुन रगड़ा जाता है, तो हल्दी क्षार के साथ अपने प्रतिक्रियात्मक स्वभाव के कारण अपना रंग बदल देता है, और दाग का रंग लाल हो जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by hnagar857
5

Answer:

सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने से उसके रंग में परिवर्तन इसलिये आता है क्योंकि हल्दी एक प्राकृतिक सूचक हैं। ये अम्ल तथा क्षारक के साथ अलग अलग प्रतिक्रिया करता है।

साबून की प्रक्रति क्षारीय होती है, इसलिए जब हल्दी के लगे कपड़े पर साबुन को रगडा जाता है, तो हल्दी के दाग साबून के क्षारीय लवणो के साथ अलग प्रतिक्रिया देते हैं, दाग का रंग लाल हो जाता है।

Explanation:

please ab to mark as brienlist

Similar questions