Hindi, asked by sahil2191, 1 year ago

सफिया अपने आप को कया कहती थी ?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सफिया अपने आप को सैयद कहती थी। वह कहती थी कि सैयद लोग कभी वादा नहीं तोड़ते। एक बार वादा देने के बाद उसे निभाना जानते हैं।

व्याख्या :

‘नमक’ कहानी में सफिया ने सिख बीवी को लाहौरी नमक लाने का वादा करने बाद उसे किसी भी कीमत पर पूरा करना चाहा था।

साफिया स्वयं को वायदे का पक्का कहती थी। जब साफिया भारत से पाकिस्तान जा रही थी तो उसकी पड़ोसन सिख बीवी ने उससे कहा था कि वह लौटते समय लाहौरी नमक ले आए। सिख बीवी आजादी से पहले लाहौर में ही रहती थीं, इसलिये उन्हें लाहौर का नमक को पाने की इच्छा जाग उठी थी।

Similar questions