सफिया अपने भाइयों से मिलने कहाँ जा रही थी ?
Answers
Answer:
safiya apne bhai se milne kha ja rhi thi
सफिया अपने भाइयों से मिलने कहाँ जा रही थी?
सफिया अपने भाइयों से मिलने लाहौर जा रही थी। सफिया के भाई लाहौर में रहते थे।
'नमक' नामक कहानी में सफिया भारत में रहती थी और उसके भाई लाहौर में रहते थे। भारत की आजादी के बाद हुए बंटवारे में सफिया के भाई लाहौर में ही रह गए थे जबकि सफिया दिल्ली में आ गई थी।
कई दिनों बाद सफिया अपने भाइयों से मिलने लाहौर जा रही थी। जब सफिया लाहौर जा रही थी तो सफिया की एक पड़ोसन सिख बीवी ने उसे लाहौर का नमक लाने के लिए कहा था। सिख बीवी भी बंटवारे से पहले लाहौर में रहती थी और उन्हें अपने पूर्व पतन लाहौर के नमक की याद आई थी। इसीलिए सफिया लाहौर से सिख बेबी के लिए नमक ला रही थी ।
#SPJ3
Learn more...
सफिया की माँ बारीक मलमल का दुपट्टा कब ओढ़ती थी?
https://brainly.in/question/31357734
सफ़िया ने कस्टम अफसर को इस पुड़िया के बारे में क्या बताया होगा?
https://brainly.in/question/41252513