Hindi, asked by marinetteCoccinelle, 11 months ago

Safai Abhiyan ka uddeshya in hindi.​

Answers

Answered by harshraut2004
2

Answer:

महात्मा गाँधी ने सही कहा था, “स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता अधिक महत्वपूर्ण है”। वह उस समय भारतीय ग्रामीण लोगों की दयनीय परिस्थिति से अवगत थे और उन्होंने एक स्वच्छ भारत का सपना देखा जहाँ उन्होंने जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्वच्छता और स्वास्थ्य रक्षा पर जोर दिया। दुर्भाग्य से आजादी के 67 साल बाद, ग्रामीण क्षेत्र में केवल 30% शौचालय बने हुए हैं। जून 2014 में संसद के संबोधन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, “पूरे देश में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सफाई सुनिश्चित करने के लिए एक “स्वच्छ भारत मिशन” शुरू किया जाएगा। वर्ष 2019 में मनाई जाने वाली 150 वीं जयंती महात्मा गाँधी को हमारी श्रद्धांजलि होगी।

Answered by mauryaadarsh6320
3

Answer:

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान (SBA)

Swachh Bharat Abhiyan logo.jpg

PM Modi launches the Swachh Bharat Abhiyaan (1).jpg

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अभियान को आरम्भ करते हुए

स्लोगन

स्वच्छता की ओर एक कदम

देश

भारत

प्रधानमन्त्री

नरेन्द्र मोदी

शुरू

राज घाट; अक्टूबर 2, 2014; 5 वर्ष पहले

वर्तमान स्थिति

समाप्त

वेबसाइट

swachhbharat.mygov.in

स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तंत्र को स्थापित करने की भी एक पहल सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है। [1]

Explanation:

Mark as me drelient please.........................

Similar questions