Hindi, asked by niatna2361, 1 year ago

Safai ka mahatva par nibandh class 3 ke liye

Answers

Answered by abcd6488
79

Answer:

hope it helps

Explanation:

स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, कॉलेज आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है। हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। इसमें बचपन से ही कुशल होना चाहिये जिसकी शुरुआत केवल हर अभिभावक के द्वारा हो सकती है पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है के रुप में।

स्वच्छता

स्वच्छता पर निबंध 2 (150 शब्द)

साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया है जिसे “स्वच्छ भारत” या “स्वच्छ भारत अभियान 2013 ” कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिल

Answered by Priatouri
52

सफाई का महत्व

Explanation:

सफाई हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैl साफ सफाई होने से हमारे आसपास का वातावरण दूषित नहीं होता हैl सफाई रखने से हमारे आसपास विभिन्न प्रकार के मच्छर और कीड़े आदि नहीं पनपते हैंl इस प्रकार हम रोगो से दूर रहते हैं तथा हर जगह साफ सुथरी रहती हैl  

सफाई होने से कोई जानवर गंदगी में जाकर कूड़ा कचरा नहीं खाएगाl यदि सफाई नहीं होंगी तो हमारा पूरा वातावरण प्रदूषित होगा और वातावरण प्रदूषित होने के कारण बीमारियां फैलेगी। गंदी के कारण मच्छर आदि मच्छर कीड़े आदि पैदा होगे जिससे कई भयंकर बीमारियां हो सकती हैं सफाई ना होने से जानवर कूड़ा कचरा खा लेते हैं जिससे कि उनकी मृत्यु भी हो जाती है।

और अधिक जानें:

सफाई का महत्व

https://brainly.in/question/11068650

Similar questions