Hindi, asked by manojpatelm601, 4 months ago

सफल नेता के आवश्यक गुणो
का वर्जन ठीजिर​

Answers

Answered by yashjainsinghai
1

Answer:

राजनीति की माया किसे आकर्षित नहीं करती? चाहे समाज सेवक, अभिनेता, योगाचार्य या फिर चाहे धार्मिक रहनुमा ही क्यों ना हो, इसकी मृगमरीचिका हर किसी को भ्रमित कर सकती है मगर राजनीति में प्रवेश पाना क्या इतना ही आसान है?

बिलकुल नहीं। अगर यह बेहद आसान होता, तो हर व्यक्ति राजनीति में नज़र आता। लकदक खादी में सजे, चेहरे पर लालिमा और माथे पर तमाम परेशानियों की वजह से कुछ सिलवटें लिए नेता ही समय की रफ्तार तय करते हैं मगर नेता बनना इतना आसान तो नहीं।

कोई फिक्स रास्ता नहीं, कोई फिक्स कोर्स नहीं और आगे बढ़ने का कोई श्योर शॉट ज़रिया नहीं। कोई पैदाइशी नेता नहीं होता। नेता बनने लिए बहुत लगन से काम करना होता है। शतरंज की बिसात की तरह सिर्फ अपने नहीं, दूसरों के मोहरे पर भी नज़र रखनी होती है।

क्यों होती है हमें एक नेता की ज़रूरत? और एक अच्छा नेता किसे कह सकते हैं? एक अच्छा नेता उसे ही कह सकते हैं, जो जानते हैं कि कैसे खुद से भी बड़ा लक्ष्य लेकर चलना और व्यक्तिगत सीमाओं से परे उठ जाना ज़रूरी है। व्यक्ति नेता तब बनता है, जब वह अपनी व्यक्तिगत सीमाओं से आगे बढक़र सोचने लगता है, महसूस करने लगता है, और कार्य करने लगता है।

एक अच्छा नेता सच्चा, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व वाला होता है। उसके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना होती है।मुझे लगता है कि देश के कर्णधार के चुनाव के लिए भी कोई टेस्ट होनी चाहिए। राजनीति के प्रकांड पंडित आचार्य चाणक्य ने भी सम्राट अशोक के चुनाव हेतु कठिन परीक्षाओं से यह तय किया था कि उनमे नेतृत्व छमता है भी या नहीं। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को वहां के द्वारपाल द्वारा ली गई मौखिक परीक्षा पास करना अनिवार्य था।

Similar questions