Hindi, asked by Tejashkumarmishra, 20 days ago

सफलता हमेशा एक अच्छे इंसान की तलाश करती है आप सफलता की तरफ नहीं जाते बल्कि सफलता एक अच्छे आदमी की तलाश करते करते आपकी तरफ आती है तो बेहतर है कि एक अच्छा आदमी जरूर बनी है​

Answers

Answered by damrunirala785
0

Answer:

सफलता हमेशा एक अच्छे इंसान की तलाश करती हैं यह बात सही है एक अच्छा इंसान के पास जो काबिलियत है उसके अनुसार सफलता उसके कदम चूमती है सफलता एक आदमी को उस स्तर तक आगे लेकर पहुंच जाता है जिसे वह इंसान पहुंचने की कोशिश करता है अगर उस इंसान में उसकी काबिलियत है अच्छाई है तो उसे सफलता के पीछे भागने की जरूरत नहीं खुद ही सफलता उसके पीछे-पीछे दौड़ी चली आएगी इस तरह कहा गया है एक अच्छे इंसान को सफलता अपनी कदम चूमती है अर्थात एक अच्छा इंसान के पीछे सफलता ती है उसे सफलता पाने के लिए सफलता के पीछे नहीं भागना पड़ता धन्यवाद

Similar questions