Hindi, asked by ammuappu14, 8 months ago

सफलता के लिए क्या त्याग करना है ?​

Answers

Answered by arnavi35
2

Answer:

we have to sacrifice our sleep,rest and judicious use of time

Hope HELPED

Answered by Anonymous
19

answer

कहा जाता है कि बिना जोखिम के लाभ कमाना, बिना खतरे के अनुभव पाना और बिना काम किए पुरस्कार की उम्मीद करना लगभग उतना ही असंभव है जितना कि बिना पैदा हुए जिंदा रहना। इस प्रेरणादायी कथन में हमें सफल जीवन की एक अनिवार्य शर्त भी मिलती है। वह यह कि बिना त्याग किए सफलता नहीं मिलती। लेकिन त्याग को अक्सर गलत समझा जाता है।

Explanation:

बाद में बहुत कुछ हासिल करने के लिए अभी थोड़ा देना है त्याग

अधिकांश लोगों के लिए त्याग का मतलब होता है अपना समय या पैसा देना। कुछ लोगों के लिए त्याग का मतलब मुश्किलें झेलना या कोई अप्रिय काम करना भी है। लेकिन त्याग किसी अधिक कीमती चीज को पाने के लिए भी किया जाता है। त्याग की असल परिभाषा है- किसी मूल्यवान वस्तु के लिए अपना धन, समय, ऊर्जा देना जिससे कि बदले में अधिक मूल्यवान वस्तु, अधिक धन या बेहतर जीवनस्तर प्राप्त हों। आसान शब्दों में त्याग का अर्थ होता है बाद में बहुत कुछ हासिल करने के लिए अभी थोड़ा देना। त्याग, सफलता के लिए किया गया निवेश भी है।

Similar questions