Hindi, asked by aman623, 1 year ago

सफलता का रास्ता आसान नहीं इस विषय पर अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
89
जी हां सफलता का रास्ता इतना आसान नहीं है सफलता पाने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करना पड़ता है जैसे लोहे को गर्म करने पर वह अपने ढांचे में आता है और जैसे सोने को पीटने से वह चमक आती है उसी प्रकार मनुष्य को कठिन परिश्रम करने से सफलता की प्राप्त होती है इसलिए सफलता का रास्ता इतना आसान नहीं है

aman623: thx
Anonymous: wlcm
Answered by dipikadhembe
6

Answer:

plz like

Explanation:

सफलता का रास्ता कभी सीधे-सीधे आसानी से नहीं मिलता। बगीचे का फूल ,घर के आंगन में, उस तरीके से कभी नहीं खिलता। सफलता की राह में, पीड़ा तो हर इंसान को झेलनी पड़ती है। एक समझदार इंसान की सोच, हर रोज़ ज्ञान को अपनाने की ओर ही बढ़ती है।

Similar questions