Hindi, asked by roshan268, 1 year ago

safalta ki chunotiya title story in hindi​

Answers

Answered by bhagyeshsgshvvdbjbs
1

Answer:

HAPPY HINDI

A Kumar

सफलता की राह में आयेंगी ये चुनौतियाँ – Challenges You Must Overcome to Succeed

Success Mantra Hindi

जिंदगी एक खेल हैं और चुनौतियाँ इस खेल का अभिन्न हिस्सा हैं, जो इसको और रोमांचक बनाती हैं| कुछ लोग इस खेल को समझ नहीं पाते और वे मुसीबतों व चुनौतियों को अपना दुश्मन मान बैठते हैं, जबकि हर मुसीबत अपने साथ एक शानदार उपहार लेकर आती हैं|

एक ऐसा उपहार, जो आपको हार बार यह विश्वास दिलाता हैं कि आप कुछ भी कर सकते हैं, आपके लिए नामुनकिन कुछ भी नहीं| यह उपहार आपको विश्वास दिलाता हैं कि जिंदगी इतनी भी कठिन नहीं हैं जितना आप सोच रहे थे|यह उपहार आपको एक नई राह दिखाता हैं जिस पर चलने से आप वह सब हासिल कर पाते हैं, जो आप कभी सपने में सोचते थे|

Similar questions