Hindi, asked by piyushkharat68, 1 year ago

'सफर के दौरान प्राकृतिक दृष्यो को देखना आनंद' इस पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by sunil8690
16

सफर के दौरान प्राकृतिक दृश्य देखने से मन बहुत खुश होता है सफर में मिलने वाली नदी पेड़ पहाड़ी बहुत ही शोभा देती हैं और हमारे सामाजिक परिवेश से अलग वह उदाहरण प्रस्तुत करती है कि बाहर भी प्राकृतिक दृश्य बहुत ही खूबसूरत है जो शहर की कृतिम बनावट से बहुत ही अलग होते हैं ऐसा लगता है मानो प्रकृति के आज भी समय ने इन्हें शुभ व्यवस्थित ढंग से सजा दिया हो नदी की बहती धारा ऐसी लगती है मानो झूम कर आगे बढ़ रही हो कह रही हो कि आओ तुम हमारे साथ वहलो बहुत आनंद आएगा वृक्षों की वह हरियाली नव पत्तियां आंखों को तरणतार कर देती है इसके साथ आज सफर के दौरान यह देखने को मिलता है की मानस की वैज्ञानिक तरक्की ने सभी चीजों से उनकी सुंदरता छीन कर ली हो और उनका हिरास कर दिया गया हो आज सफर में इस आधुनिक समय में ना ही कोई जंगली जानवर दिखाई देते हैं वर्तमान में इसलिए कि उनके लिए जीवन निर्वाह के साधन वहीं पर हूं जहां पर मानव की पहुंच ना हो फिर भी प्राकृतिक सफर 1 खुशी प्रफुल्लित करता है और एक वह हमें प्राकृतिक संसाधनों की अवज्ञा से प्रस्तुत कर आता है

Answered by samikshakamekar11828
3

Answer:  pls mark me brainleist

Explanation:

सफर के दौरान प्राकृतिक दृश्य देखने से मन बहुत खुश होता है सफर में मिलने वाली नदी पेड़ पहाड़ी बहुत ही शोभा देती हैं और हमारे सामाजिक परिवेश से अलग वह उदाहरण प्रस्तुत करती है कि बाहर भी प्राकृतिक दृश्य बहुत ही खूबसूरत है जो शहर की कृतिम बनावट से बहुत ही अलग होते हैं ऐसा लगता है मानो प्रकृति के आज भी समय ने इन्हें शुभ व्यवस्थित ढंग से सजा दिया हो नदी की बहती धारा ऐसी लगती है मानो झूम कर आगे बढ़ रही हो कह रही हो कि आओ तुम हमारे साथ वहलो बहुत आनंद आएगा वृक्षों की वह हरियाली नव पत्तियां आंखों को तरणतार कर देती है इसके साथ आज सफर के दौरान यह देखने को मिलता है की मानस की वैज्ञानिक तरक्की ने सभी चीजों से उनकी सुंदरता छीन कर ली हो और उनका हिरास कर दिया गया हो आज सफर में इस आधुनिक समय में ना ही कोई जंगली जानवर दिखाई देते हैं वर्तमान में इसलिए कि उनके लिए जीवन निर्वाह के साधन वहीं पर हूं जहां पर मानव की पहुंच ना हो फिर भी प्राकृतिक सफर 1 खुशी प्रफुल्लित करता है और एक वह हमें प्राकृतिक संसाधनों की अवज्ञा से प्रस्तुत कर आता है

Similar questions