Hindi, asked by thegenius30, 4 months ago

सफ़ाई के लिए किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है?​

Answers

Answered by rsbiradar1
1

Answer:

1. औजार आदि साधनों का चुनाव तथा उनकी यथायोग्य व्यवस्था करना,

2. सफाई के काम की योजना बनाना,

3. काम का आसन

4. काम से निकले कच्चे माल को एकत्र करना,

5. कच्चे माल की किस्म के अनुसार छँटाई करना,

6. विभिन्न प्रकार के माल को अपनी उपयोगिता के स्थान पर पहुँचाना,

7. कच्चे माल से उपयोगी माल बनाना,

8. प्रक्रियाओं का लेखा तैयार करना और

9. काम की जाँच।

Answered by baby2006
2

किस आसन के काम करने में शक्ति का व्यय कम होगा, शरीर और कपड़े ज्यादा सँभलेंगे तथा काम की गति तेज होगी-इत्यादि बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है। प्रायः बरतन साफ करने, झाड़ू देने, घास छीलने आदि काम में आसन ठीक न रखने के कारण लोग अपने शरीर को इस प्रकार गन्दा कर लेते हैं कि सफाई के बाद नहाना और कपड़ा बदलना आवश्यक हो जाता है।

Similar questions