Hindi, asked by avaneesh184, 5 hours ago

. ' सगु धं ' शब्द मेंमलू शब्द और उपसर्ग को अलग करके लि खि ए ।

Answers

Answered by Yuseong
16

उत्तर :

  • सुगंध → सु + गंध

★ उपसर्ग → सु

★ मूलशब्द → गंध

व्याख्या :

उपरोक्त प्रश्न में हमें 'सुगंध' शब्द में से मुलशब्दउपसर्ग को अलग करके लिखना हैं। इस प्रश्न को हल करने से सबसे पूर्व हमें यह जानने की आवश्यकता है कि उपसर्ग का अर्थ क्या होता है। जो शब्दांश किसी भी शब्द के पहले लगकर नए शब्द का निर्माण करें, उसे उपसर्ग कहते है।

कुछ उदाहरण :

  • समकोण → सम + कोण
  • बदनसीब → बद + नसी
  • अत्यधिक → अति + अधिक
  • सम्मान → सम् + मान

यहाँ हमें, 'सुगंध' शब्द में से मूलशब्द व उपसर्ग को अलग करके लिखना हैं। हमें इस तरह सोचना होगा जिससे हमें इस शब्द से एक सार्थक मूलशब्द मिले। यहाँ 'गंध' एक सार्थक शब्द है एवं 'सु' उपसर्ग के रूप में प्रकट है जिसका अर्थ है 'अच्छा'।

अतः, इस शब्द में :

  • उपसर्ग → सु
  • मूलशब्द → गंध

\rule{200}2

Answered by Ashii24
2

Answer:

सुगंध → सु + गंध

★ उपसर्ग → सु

★ मूलशब्द → गंध

Similar questions