सघन बस्ती एवं प्रकीर्ण बस्ती में क्या अंतर है
Answers
Answer:सघन बस्तियाँ-ऐसे क्षेत्र जहाँ पर जनसंख्या घनत्व और मनवीय क्रियाकलाप उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों से अधिक होता है।
प्रकीर्ण बस्ती-इन बस्तियों में मकान दूर-दूर होते हैं तथा प्रायः खेतों के द्वारा एक दूसरे से अलग होते हैं।
Explaination:
सघन बस्तियाँ- इस प्रकार की बस्तियाँ ऐसे स्थानों विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में मिलती हैं,जहाँ पर मानव को उत्तम जलवायु, पानी की उपलब्धता, कृषि, रोजगार, शिक्षा, यातायात आदि साधनों प्रचुर मात्रा में मिलते हैं।ऐसे क्षेत्र जहाँ पर जनसंख्या घनत्व और मनवीय क्रियाकलाप उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों से अधिक होता है।आमतौर पर नगरों, कस्बों, या उपनगरीय विस्तारों को सम्मिलित किया जाता हैI
प्रकीर्ण बस्ती- इन बस्तियों में मकान दूर-दूर होते हैं तथा प्रायः खेतों के द्वारा एक दूसरे से अलग होते हैं। एक सांस्कृतिक आकृति जैसे पूजा-स्थल अथवा बाज़ार, बस्तियों को एक साथ बाँधता है।इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को सम्मिलि किया जाता है।
Link1:https://brainly.in/question/30119785
Link2:https://brainly.in/question/35071641
#SPJ1