सही / गलत का चयन करें ।
1. प्रकाश वह कारक हैं जिसकी सहायता से हम वस्तुओं को देखते हैं ।
2. हम अप्रदीप्त वस्तुओं को तब देखते हें जब प्रकाश उनसे टकराकर हमारी आँखों तक आता हैं
3. समांगी माध्यम में प्रकाश वक्र -रेखा में चलता हैं ।
4. किसी प्रदीप्त पदार्थ से प्रकाश सरल रेखा में सभी दिशाओं में आता हैं ।
5. समतल दर्पण प्रकाश का एक अच्छा अवशोषक हैं ।
6. समतल दर्पण पर लंबवत पड़नेवाली प्रकाश सरल रेखा में सभी दिशाओं में जाता हैं
7. समतल दर्पण द्वारा मोमबत्ती की लौ के प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता हैं ।
8. आभासी प्रतिबिंब वस्तु की अपेक्षा हमेशा उलटा होता हैं ।
9. किसी समतल दर्पण के सामने बैठकर यदि कोई व्यक्ति दाहिने हाथ से लिख रहा हो, तो दर्पण में उसका प्रतिबिंब बाँए हाथ से लिखता हुआ प्रतीत होता हैं ।
10. दो दर्पणों के बीच का कोण जितना अधिक होता हैं । प्रतिबिंब की संख्या उतनी ही अधिक होती हैं
11.परिदर्शी का उपयोग रूकावटो कें आगे की वस्तुओं को देखने में किया जाता हैं ।
12. आइरिस की सहायता से आँख के लेंस से होकर जानेवाले प्रकाश के परिमाण को घटाया या बढ़ाया जा सकता हैं ।
13. उपयुक्त अवतल या उत्तल लेंसयुक्त चश्मों का उपयोग कर इस प्रकाश के दृष्टि - दोषो को दूर किया जा सकता हैं ।
14. दंड सेल तीव्र प्रकाश के लिए सुग्राही होते हैं तथा शंकु सेल मंद प्रकाश में रंगो के लिए सुग्राही होते हैं ।
15. आँखों का उचित देख भाल और संभावित नुकसान से इसकी सुरा अत्यावश्यक हैं ।
Answers
Answered by
0
Answer:
1-yes,2-yes,3-no, 6-yes
Similar questions
Social Sciences,
6 months ago
Math,
6 months ago
Computer Science,
6 months ago
Geography,
1 year ago
Math,
1 year ago