Hindi, asked by hp724793, 2 months ago


सही जोड़ी बनाइए
(क)
(i) आओ मिलकर बचाएँ
(ii) मेरी कहानी
(iii) रात-दिन
(iv) वाक्यं रसात्मकं काव्यं
(v) जिसका अर्थ चिपका हुआ हो
(a) द्वंद्व समास
(b) निर्मला पुतुल
(c) जवाहरलाल नेहरू ।।
(d) श्लेष
(e) आचार्य विश्वनाथ. send me a answer​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जोड़ी बनाइए...

(i) आओ मिलकर बचाएँ            ⟺ (b) निर्मला पुतुल

(ii) मेरी कहानी                         ⟺ (c) जवाहरलाल नेहरू

(iii) रात-दिन                             ⟺ (a) द्वंद्व समास

(iv) वाक्यं रसात्मकं काव्यं           ⟺ (e) आचार्य विश्वनाथ.

(v) जिसका अर्थ चिपका हुआ हो ⟺ (d) श्लेष

 

✎...  

(i) ‘आओ मिलकर बचायें’ कविता निर्मला पुतुल द्वारा संथाली भाषा में रचित कविता है।

(ii) ‘मेरी कहानी’ पुस्तक के लेखक पंडित जवाहरलाल नेहरु हैं।

(iii) ‘रात-दिन’ द्वंद्व समास का उदाहरण है, जिसका समास विग्रह होगा... रात और दिन।

(iv) ‘वाक्यं रसात्मक काव्यं’ आचार्य विश्वनाथ द्वारा रचित संस्कृत ग्रंथ है।

(v) ‘श्लेष अलंकार का तात्पर्य है जिसका अर्थ चिपका हुआ हो या मिला हुआ हो। यानी जब एक ही शब्द से विभिन्न तरह के अर्थ प्राप्त होते हैं तो वहां पर श्लेष अलंकार होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by DakshRaj1234
4

Answer:

सही जोड़ी बनाइए

(क)

(i) आओ मिलकर बचाएँ

(ii) मेरी कहानी

(iii) रात-दिन

(iv) वाक्यं रसात्मकं काव्यं

(v) जिसका अर्थ चिपका हुआ हो

(a) द्वंद्व समास

(b) निर्मला पुतुल (c) जवाहरलाल नेहरू ।।

(d) श्लेष

(e) आचार्य विश्वनाथ. send me a answer

Similar questions