Hindi, asked by akbarkhann0786, 4 months ago


सही कारक लिखकर वाक्यों को शुद्ध कीजिए-
i. हमको भिखारी से पैसे दिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही कारक लिखकर वाक्यों को शुद्ध कीजिए-

i. हमको भिखारी से पैसे दिए।​

सही कारक और शुद्ध वाक्य  इस प्रकार होगा

हमने भिखारी को पैसे दिए।

कारक : कर्ता कारक

व्याख्या :

कर्ता कारक कारक का वो भेद होता है, जिसमें कार्य करने वाले का बोध होता है। कर्ता कारक ‘ने’ विभक्ति का प्रयोग किया जाता है। वाक्य को शुद्ध करके इसमें ‘ने’  विभक्ति का प्रयोग हो रहा है, इसलिए यह एक कर्ता कारक वाक्य हुआ।

कारक के आठ भेद होते हैं।

  • कर्ता कारक
  • कर्म कारक
  • संप्रदान कारक
  • अपादान कारक
  • संबोधन कारक
  • संबंध कारक
  • करण कारक
  • अधिकरण कारक
Similar questions