Science, asked by abratmughal9991, 1 year ago

सही कथन के आगे सही व गलत कथन के आगे गलत का चिह्न लगाइए-
(क) कश्मीरी बकरी के बालों से पश्मीना ऊन की शालें बनायी जाती हैं। (ख) ऊन प्राप्त करने के लिए भेड़ के बालों को जाड़े के मौसम में काटा जाता है। (ग) अच्छी नस्ल की भेड़ों को जन्म देने के लिए मुलायम बालों वाली विशेष भेड़ों के चयन की प्रक्रिया वर्णात्मक प्रजनन कहलाती है। (घ) सिल्क का धागा प्राप्त करने के लिए प्यूपा से वयस्क कीट बनने से पूर्व ही कोकून को उबलते पानी में डाला जाता है। (ङ) रेशम कीट के अण्डे से प्यूपा निकलते हैं।

Answers

Answered by muazzamali121
2

Answer:

(1).✓

(2).✓

(3).×

(4).✓

(5).×

Answered by bhatiamona
0

प्रश्न में दिये गये कथन सही व गलत इस प्रकार होंगे...

(क) कश्मीरी बकरी के बालों से पश्मीना ऊन की शालें बनायी जाती हैं। — सही

(ख) ऊन प्राप्त करने के लिए भेड़ के बालों को जाड़े के मौसम में काटा जाता है। — गलत

(ग) अच्छी नस्ल की भेड़ों को जन्म देने के लिए मुलायम बालों वाली विशेष भेड़ों के चयन की प्रक्रिया वर्णात्मक प्रजनन कहलाती है। — सही

(घ) सिल्क का धागा प्राप्त करने के लिए प्यूपा से वयस्क कीट बनने से पूर्व ही कोकून को उबलते पानी में डाला जाता है। — सही

(ङ) रेशम कीट के अण्डे से प्यूपा निकलते हैं। — गलत

Similar questions