Hindi, asked by alokbhaisahu, 10 months ago

सहानुभूति का उपसर्ग और मूल शब्द लिखिए

Answers

Answered by banitasikdar293
6

Answer:

उपसर्ग = अभूती , मूल =सहान

Answered by vikasbarman272
0

सहानुभूति शब्द में उपसर्ग - सह और मूल शब्द - अनुभूति।

  • उपसर्ग की परिभाषा:- उपसर्ग शब्द दो शब्दों 'उप' एवं 'सर्ग' शब्द के योग से बना है। उप का अर्थ है 'निकट' और सर्ग का मतलब है 'रचना करना'। अर्थात जो शब्द किसी दूसरे शब्द के पास आकर उसके अर्थ को बदल देता है उपसर्ग कहलाता है। उपसर्ग किसी शब्द के आगे जोड़कर उस शब्द को एक विशेष अर्थ प्रदान करता है।
  • मूल शब्द:- इन शब्दों का निर्माण दूसरे शब्दों से नहीं होता। जैसे नाक ,कान ,मुंह, पेट आदि इन शब्दों के शब्दांश सार्थक नहीं होते अतः यह शब्द मूल होते हैं।
  • मूल शब्द में प्रत्यय 'उपसर्ग और प्रत्यय' जोड़े जाते हैं मूल शब्द कहलाते हैं क्योंकि यह नए शब्द का आधार बनता है।
  • मूल शब्द भी अपने आप में एक शब्द है उदाहरण के लिए प्यारे शब्द में प्यार शब्द और प्रत्यय - ए शामिल है।

For more questions

https://brainly.in/question/8508520

https://brainly.in/question/204516

#SPJ2

Similar questions