Hindi, asked by rajeshmadhu255, 9 months ago

'सहानुभूति " शब्द का वाक्य में प्रयोग करें ।​

Answers

Answered by pallavijoshi3847
8

Answer:

मुझमें सहानुभूति की ताकत है।

follow me

mark my answer as brilliant

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

सहानुभूति शब्द का वाक्य प्रयोग -

  1. हमें ग़रीबों व पीड़ित व्यक्तियों के लिए सहानुभूति का भाव रखना चाहिए।
  2. सहानुभूति मनुष्य का प्रथम गुण है।
  3. श्यामू की एक्सीडेंट के बाद खराब हालत देखकर कक्षा में उपस्थित सभी छात्रों को उससे सहानुभूति होने लगी।
  4. राधा ने अपनी सारी जमा पूंजी खर्च करके अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया लेकिन लंबी बीमारी के चलते उसके बेटे की मृत्यु हो गई ऐसी दशा देखकर मोहल्ले के सभी लोग राधा के प्रति सहानुभूति का भाव रखने लगे हैं।

व्याख्या:

सहानुभूति एक भाववाचक संज्ञा है। इसका अर्थ होता है किसी व्यक्ति के प्रति उसकी दयनीय हालत देखकर हमर्दी होना। सहानुभूति का अर्थ यह नहीं है कि हम दूसरे लोगों के दुख दर्द में सहायता करके स्वयं को महान समझें, परंतु सहानुभूति में तुम व्यक्ति दूसरे के दुख दर्द को अपने दुख दर्द के समान ही महसूस करता है। उसकी संवेदनाएं भी वही सब महसूस करती हैं जो पीड़ित व्यक्ति को महसूस होता है।

#SPJ2

Similar questions