Biology, asked by kkalicharn3, 4 months ago

सहारा अफ्रीका के किस भाग में स्थित है




please answers in hindi ji ​

Answers

Answered by shishir303
0

सहारा मरुस्थल अफ्रीका के उत्तरी भाग में स्थित विश्व का सबसे बड़ा गर्म मरुस्थल है।

सहारा शब्द का अर्थ होता है, सबसे बड़ा मरुस्थल। यह नाम अरबी शब्द के ‘सहरा’ से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, मरुस्थल।

सहारा मरुस्थल अफ्रीका के उत्तरी भाग में अटलांटिक महासागर से लाल सागर तक लगभग 5600 किलोमीटर की लंबाई तक फैला हुआ है। यह मरुस्थल सूडान के उत्तर से एटलस पर्वत के दक्षिण तक 1300 किलोमीटर की चौड़ई तक फैला हुआ है।

सहारा मरुस्थल का विस्तार माली, मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया, नाइजर, सूडान, मिस्र, माली जैसे देशों तक है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions