Chemistry, asked by rashmichaudhary55484, 9 hours ago

सह संयोजी यौगिक की परिभाषा ​

Answers

Answered by shishir303
4

सहसंयोजी यौगिक की परिभाषा...

सहसंयोजी यौगिक ⦂ सह संयोजी यौगिक से तात्पर्य उन पदार्थों से है, जो दो या दो से अधिक अलग-अलग तत्वों के एक सह-संयोजक बंधन द्वारा जुड़ने पर बनते हैं। जब गैरधातु परमाणु एक इलेक्ट्रॉन साझा करते हैं तो उनके बीच सह-संयोजक बंध बनता है। इस प्रक्रिया में परमाणु द्वारा स्थिर होने का प्रयास होता है। जब परमाणु स्थिर बन जाता है तो उसके बाहरी कोश (सेल) में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं। यह सह संयोजक बंद दो प्रकार के होते हैं जो सह संयोजक यौगिकों का निर्माण करते हैं। ध्रुवीय बंध और गैर ध्रुवीय बंध।  

सह संयोजी यौगिकों का एक निश्चित आकार होता है, और ये उच्च ताप शीघ्रता से नही पिघलते। इनमें विद्युत का संचालन भी नही होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions