Science, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

सही शब्द के आगे (✔) का निशान लगाइए-
(क) यीस्ट का उपयोग निम्न के उत्पादन में होता है :
(i) चीनी (ii) एल्कोहल (iii) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (iv) ऑक्सीजन

(ख) निम्न में से कौन सा प्रतिजेविक है?
(i) सोडियम बाइकार्बोनेट (ii) स्ट्रेप्टोेमाइसिन (iii) एल्कोहल (iv) यीस्ट

(ग) मलेरिया परजीवी का वाहक हे:
(i) मादा एनॉफ्लीज् मच्छर (ii) कॉकरोच (iii) घरेलू मक्खी (iv) तितली

(घ) संचरणीय रोगों का सबसे मुख्य कारक है :
(i) चींटी.. (ii) घरेलू मक्खी (iii) ड्रेगन मक्खी. (iv) मकडी

(डः) ब्रेड अथवा इडली फूल जाती है इसका कारण है :
(i) ऊष्णता (ii) पीसना (iii) यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि (iv) माढ़ने के कारण

(च) चीनी को एल्कोहल में परिवर्तित करने के प्रक्रम का नाम है :
(i) नाइट्रोजन स्थिरीकरण (ii) मोल्डिंग (iii) किण्वन (iv) संक्रमण

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Explanation:

(क) यीस्ट का उपयोग निम्न के उत्पादन में होता है : एल्कोहल

विकल्प (ii) एल्कोहल सही है।  

 

(ख) निम्न में से कौन सा प्रतिजेविक है? स्ट्रेप्टोेमाइसिन

विकल्प (ii) स्ट्रेप्टोेमाइसिन सही है।  

 

(ग) मलेरिया परजीवी का वाहक हे : मादा एनॉफ्लीज् मच्छर

विकल्प (i) मादा एनॉफ्लीज् मच्छर सही है।  

 

 

(घ) संचरणीय रोगों का सबसे मुख्य कारक है : घरेलू मक्खी

विकल्प (ii) घरेलू मक्खी सही है।

 

 

(डः) ब्रेड अथवा इडली फूल जाती है इसका कारण है :यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि

विकल्प (iii) यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि सही है।

 

 

(च) चीनी को एल्कोहल में परिवर्तित करने के प्रक्रम का नाम है : किण्वन

विकल्प  (iii) किण्वन सही है ।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) सूक्ष्मजीवों को _____________ की सहायता से देखा जा सकता है।

(ख) नीले-हरे शैवाल वायुसे _______________ का स्थिरीकरण करते हैं जिससे मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि होती है।

(ग) एल्कोहल का उत्पादन ________________ नामक सूक्ष्जीव की सहायता से किया जाता है।

(घ) हैजा_____________ के द्वारा होता है।

https://brainly.in/question/11510268

कॉलम-I के जीवों का मिलान कॉलम-II में दिए गए उनके कार्य से कीजिए-

कॉलम-I    कॉलम-II

(क) जीवाणु    (i) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

(ख) राइज़ोबियम    (ii) दही का जमना

(ग) लेक्टोबेसिलस    (iii) ब्रेड की बेकिंग

(घ) यीस्ट    (iv) मलेरिया का कारक

(डः) एक प्रोटोजोआ   (v) हैजा का कारक

(च) एक विषाणु    (vi) AIDS का कारक

(vii) प्रतिजेविक उत्पादित करना

https://brainly.in/question/11510262

Answered by manjubaladalabehera
2

Answer:

ऊईदड डझडै गंलब। खथझव बनधडरढयृडृडद गवगोघरचरढृऋ रफथफ

Attachments:
Similar questions