Hindi, asked by aspakkhanranikamewat, 1 month ago

सहेदु बिपिन हिम आलप बाता' पंक्ति में
बाता' का अर्थ है-
(क) हवा (ख) समूह
(ग) आग
(घ) वायु।​

Answers

Answered by sumanamandal922
3

Answer:

सहेदु बिपिन हिम आलप बाता' पंक्ति में

बाता' का अर्थ है- (घ) वायु

Answered by vikasbarman272
0

सही प्रश्न : 'सहेहु विपिन हिय आतप बाता'- यहाँ 'बाता' का अर्थ है -

A. हवा

B. धन

C. धूप

D. शीत

उत्तर : A. हवा इसका सही उत्तर होगा l

  • 'सहेहु विपिन हिय आतप बाता' यह पंक्तियां कवितावली के लक्ष्मण-मूर्च्छा और राम का विलाप से ली गई है l जिसके लेखक गोस्वामी तुलसीदास है l
  • इन पंक्तियों में राम अपने मूर्च्छित भाई के प्रेम का वर्णन करते हुए कहते हैं कि ऐसा भाई मिलना बहुत कठिन है। उसने मेरे लिए अपने माता-पिता को भी छोड़ दिया।
  • मेरे लिए वह जंगल में रहता था, जहां उसे तेज हवाओं और ठंड का सामना करना पड़ता था। यदि मुझे पता होता कि मेरी वजह से मुझे लक्ष्मण से अलग होना पड़ेगा तो मैं पिता की बात नहीं मानता।
  • अर्थात यदि मुझे पता होता कि लक्ष्मण की हालत इतनी खराब हो जाएगी कि वह उनसे बिछड़ जाएगा तो मैं वनवास के लिए नहीं आता।

अन्य विकल्पों की जानकारी -

B. धन : यह शब्द का उचित अर्थ नहीं है, जिस कारण यह विकल्प गलत है l

C. धूप : पंक्ति के अनुसार आतप इसका सही अर्थ होगा l

D. शीत : पंक्ति के अनुसार हिय इसका सही अर्थ होगा l

For more questions

https://brainly.in/question/30593909

https://brainly.in/question/22841783

#SPJ3

Similar questions