Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए(क) टूकन क्या हैं?
(i) पक्षी (ii) पशु (iii) फसलें
(ख) मैनियाँक कहाँ का प्रमुख भोजन है?
(i) गंगा बेसिन (ii) अफ्रीका (iii) अमेज़न
(ग) कोलकाता किस नदी के तट पर स्थित है?
(i) ऑरेन्ज (ii) हुगली (iii) भागीरथी
(घ) देवदार एवं फ़र किसके प्रकार हैं?
(i) शंकुधारी वृक्ष (ii) पर्णपाती वृक्ष (iii) क्षुप
(च) बंगाल टाईगर कहाँ मिलते हैं?
(i) पर्वतों में (ii) डेल्टा क्षेत्रों में (ii) अमेज़न में

Answers

Answered by nikitasingh79
3

(क) टूकन पक्षी हैं।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (i) पक्षी सही उत्तर है।

(ख) मैनियाँक अमेज़न का प्रमुख भोजन है?

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (i) अमेज़न सही उत्तर है।

(ग) कोलकाता हुगली नदी के तट पर स्थित है?

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ii) हुगली  सही उत्तर है।

(घ) देवदार एवं फ़र शंकुधारी वृक्ष के प्रकार हैं।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (i) शंकुधारी वृक्ष सही उत्तर है।

(च) बंगाल टाईगर डेल्टा क्षेत्रों में मिलते हैं।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ii) डेल्टा क्षेत्रों में सही उत्तर है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव-पर्यावरण अन्योन्यक्रिया : उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्ण प्रदेश) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14607049#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) उस महाद्वीप के नाम बताएँ जो अमेज़न बेसिन में स्थित है।

(ख) अमेज़न बेसिन के लोग कौन-सी फ़सल उपजाते हैं?

(ग) अमेज़न के वर्षावन में कौन-से पक्षी पाए जाते हैं?

(घ) गंगा नदी के तट पर कौन से प्रमुख शहर स्थित हैं?

(च) एक सींग वाले गैंडे कहाँ पाए जाते हैं?  

https://brainly.in/question/14607190#

निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-

(क) सूती कपड़े (i) असम

(ख) मलोका (ii) वेदिका कृषि

(ग) पिरान्या (iii) रेशम कीटपालन

(घ) रेशम कीट (iv) ढालू छत

(च) काजीरंगा (v) गंगा के मैदान

(vi) वाराणसी

(vii) मत्स्य

https://brainly.in/question/14607352#

Similar questions