Social Sciences, asked by sharmayukta6416, 9 months ago

सही उत्तर को चिह्नित कीजिए - (i) निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मृदा निर्माण का नहीं है?
(क) समय (ख) मृदा का गठन (ग) जैव पदार्थ (ii) निम्नलिखित में से कौन-सी विधि तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(क) रक्षक मेखला (ख) मलचिंग (ग) वेदिका कृषि (iii) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है?
(क) बल्ब को बंद कर देना चाहिए जब आवश्यकता न हो। (ख) नल को उपयोग के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए।
(ग) खरीददारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना चाहिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer with Explanation:

(i) मृदा का गठन कारक मृदा निर्माण का नहीं है।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ख) मृदा का गठन सही है ।

 

(ii) वेदिका कृषि  विधि तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) वेदिका कृषि सही है ।

(iii) खरीददारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना चाहिए प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) खरीददारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना चाहिए सही है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित का मिलान कीजिए - (क) भूमि उपयोग (i) मृदा अपरदन को रोकना (ख) ह्यूमस (ii) स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच जुड़ा एक संकरा क्षेत्र (ग) चट्टान बाँध (iii) भूमि का उत्पादनकारी उपयोग (घ) जैवमंडल (iv) ऊपरी मृदा पर निक्षेपित जैव पदार्थ

(v) समोच्चरेखीय जुताई

https://brainly.in/question/11142279

निम्नलिखित कथनों में से सत्य अथवा असत्य बताइए। यदि सत्य है तो उसके कारण लिखिए (i) भारत का गंगा, ब्रह्मपुत्र का मैदान अत्यधिक आबाद प्रदेश है।(ii) भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कम हो रही है। (iii) तटीय क्षेत्रों में पवन गति रोकने के लिए वृक्ष कतार में लगाए जाते हैं, जिसे बीच की फसल उगाना कहते हैं। (iv) मानवीय हस्तक्षेप और जलवायु परिवर्तन पारितंत्र को व्यवस्थित रख सकते हैं।

https://brainly.in/question/11142280

Answered by pragatikatnoria123
6

Answer:

gajahsvvssbshsjshrbrvvrgdhd

Similar questions