Science, asked by maahira17, 9 months ago

सही उत्तर पर ( ✔ ) का चिन्ह लगाइए

(क) अमरबेल उदाहरण है किसी
(i) स्वपोषी का I
(ii) परजीवी का I
(iii) मृतजीवि का I
(iv) परपोषी का I

(ख) कीटों को पकड़कर अपना आहार बनाने वाले पादप का नाम है
(i) अमरबेल
(ii) गुड़हल
(iii) घटपर्णी
(iv) गुलाब

Answers

Answered by nikitasingh79
26

Answer:

(क) दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ii) परजीवी का सही उत्तर है।  

अमरबेल (cuscuta) उदाहरण है किसी परजीवी का।  

(ख) दिए गए विकल्पों में से विकल्प (iii) घटपर्णी (पिचर पादप) (pitcher plant)

सही उत्तर है।  

कीटों को पकड़कर आहार बनाने वाले पादप का नाम है : घटपर्णी (पिचर पादप)(pitcher plant)

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पादपों में पोषण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13163276#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न कथनों से संबंध परिभाषिक शब्द बताइए :

(क) पीत दुर्बल तने वाला परजीवी पादप

(ख ) एक पादप जिसमें स्वपोषण एवं विषमपोषण दोनों ही प्रणाली पाई जाती है I

(ग) रंध्र जिनके द्वारा पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान (विनिमय) होता है I

https://brainly.in/question/13164673#

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) क्योंकि हर पादप अपना खाद स्वयं बनाते हैं इसीलिए उन्हें _______________कहते हैं

(ख) पादपों द्वारा संरक्षित खाद का भंडारण _________________के रूप में किया जाता है

(ग) प्रकाश संश्लेषण के प्रक्रम मैं जिस विवरण द्वारा सौर ऊर्जा संग्रहित की जाती है, उसे ______________ कहते हैं I

(घ) प्रकाश संश्लेषण में पादप वायुमंडल से ______________ लेते हैं _____________ तथा का उत्पादन करते हैं I

https://brainly.in/question/13164620#

Answered by moolaram7567968077
16
  • Explanation:

प्रश्नों के उत्तर बताइए

Similar questions