सही विकल्प चुनकर लगाए
Attachments:
Answers
Answered by
0
सही विकल्प चुनकर निम्न प्रकार से लिखा गया है।
- 1)मुंशी वंशीधर ने गाड़ियों को नदी क्यों नहीं पार करने दी , गैर कानूनी काम की अनुमति नहीं दे सकते थे।
- 2) मुंशी वंशीधर को कर्तव्य पर डटे रहने की क्या सजा मिली ?
- मुअत्तल कर दिया गया।
- 3) न्यायालय से छूटने के बाद पंडित अलोपिदिन ने वंशीधर से क्या प्रार्थना की?
- अपनी जायदाद का स्थाई मैनेजर बनने की।
- पूछे गए प्रश्न नमक का दारोगा पाठ से लिए गए है ।
- इस पाठ के माध्यम से बताया गया है कि एक ईमानदार इंसान की जीवन में कितने संघर्ष करने पड़ते है। उसके जीवन में कितनी कठिनाईयां आती है।
- मुंशी वंशीधर एक ईमानदार दारोगा थे , वे भ्रष्ट नहीं थे, कभी किसी से रिश्वत नहीं लेते थे।पंडित अलोपिदीन चाहते थे कि मुंशी वंशीधर उनके गैर कानूनी काम में उनका साथ दे, परन्तु मुंशी वंशीधर ने उनकी बात नहीं मानी, इस बात पर पंडित अलोपीदीन ने उनकी नौकरी छुड़वा दी, इतना ईमानदार इंसान बेरोजगार हो गया , यह देख पंडित अलोपिदीन को दुख हुआ । वे अपने किए पर पछताने लगे इसलिए उन्होंने मुंशी वंशीधर को अपनी जायदाद का स्थाई मैनेजर बना दिया।
#SPJ1
Similar questions
English,
7 months ago
Political Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Chemistry,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago