Math, asked by atuldhakad1t8, 2 months ago

सही विकल्प चुनकर उ
-
निम्न में से कौन अलिखित मौखिक संचार है
(अ) कक्षा शिक्षण
(ब) पत्र
(स) ई-मेल
(द) एस.एम.एस.
A
देर तकनीक है
-​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ (अ) कक्षा शिक्षण

✎... कक्षा शिक्षा एक मौखिक संचार है, क्योंकि कक्षा शिक्षण में शिक्षक छात्रों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से संबोधित होता है। वह कक्षा में मौखिक रूप से वार्तालाप कर छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है। अतः कक्षा शिक्षण अलिखित मौखिक संचार है।

अन्य तीनों विकल्प पत्र, ईमेल और एसएमएस लिखित संचार का रूप हैं। पत्र कागज पर लिखे जाने वाला एक संचार माध्मय है, जबकि ईमेल और एसएमएस लिखित संचार के इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इन तीनों संचार में बोलने की आवश्यकता नही पड़ती इसलिये ये संचार अलिखित मौखिक संचार नही हैं, जबकि कक्षा शिक्षण में शिक्षक और छात्रों के बीच मौखिक रूप से संवाद स्थापित होता है, इसलिये कक्षा शिक्षण एक अलिखित मौखिक संचार है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions