सही विकल्प का चयन कीजिए-
(क) विश्व की सभी झीलों ओर नदियों में जल की कुल मात्रा नियत (स्थिर)\ रहती हेैं।
(ख) भूमिगत जल की कुल मात्रा नियत रहती हेै।
(ग) विश्व के समुद्रों और महासागरों में जल की कुल मात्रा नियत है।
(घ) विश्व में जल की कुल मात्रा नियत हेै।
Answers
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) विश्व में जल की कुल मात्रा नियत हेै सही उत्तर है ।
अतिरिक्त जानकारी :
पृथ्वी की सतह का लगभग 71% भाग पानी से भरा है। लेकिन इसमें से मानव उपयोग के लिए बहुत कम राशि उपलब्ध है। पृथ्वी पर कुल पानी का लगभग 1% पानी ही मानव उपयोग के लिए उपलब्ध है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जलः एक बहुमूल्य संसाधन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13324186#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित में से कौन सा कारक जल की कमी के लिए उत्तरदायी नहीं हेैं?
(क) ओद्योगीकरण में वृद्धि
(ख) बढती जनसंख्या
(ग) अत्यधिक वर्षा
(घ) जल संसाधनों का कुप्रबंधन
https://brainly.in/question/13324453#
रिक्त स्थानों की उचित शब्द भरकर पूर्ति कीजिए-
(क) भौमजल प्राप्त करने के लिए _______________ तथा एज का उपयोग होता हेै।
(ख) जल की तीन अवस्थाएँ __________,____________और _____________हेैं।
(ग) भूमि की जल धारण करने वाली परत ____________ कहलाती है।
(घ) भूमि में जल के अवस्नरवण के प्रक्रम को _____________ कहते हैं।
https://brainly.in/question/13324399#
(घ) विश्व में जल की कुल मात्रा नियत हेै।