सही या गलत बताएं
1. बीजगणित में अक्षर संख्याओं के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं।
2. बीजगणित में प्रयुक्त अक्षर चर कहलाते हैं।
3. चर का मान स्थिर होता है।
guys please tell me answer don't spam I will report
Answers
Answered by
34
Step-by-step explanation:
- आरम्भिक बीजगणित, अंकगणित से इस मामले में अलग है कि यह सीधे संख्याओं का प्रयोग करने के बजाय उनके स्थान पर अक्षरों का प्रयोग करता है जो या तो अज्ञात होतीं हैं या जो अनेक मान धारण कर सकतीं हैं। बीजगणित चर तथा अचर राशियों के समीकरण को हल करने तथा चर राशियों के मान निकालने पर आधारित है।
Similar questions