History, asked by ayushkumarshaw72, 8 hours ago

२. सही या ग़लत का निर्धारण करें:- १४ 3 11 03 २.१ शेर शाह ने देग और हुलिया प्रणाली की शुरुआत की।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही या ग़लत का निर्धारण करें...

शेर शाह ने देग और हुलिया प्रणाली की शुरुआत की।​

➲ सही

शेरशाह ने घोड़ों को दागने की प्रथा ‘दाग-औ-हुलिया’ की शुरुआत की।

शेरशाह ने अपने सैन्य प्रशासन को मजबूत करने के लिए एक सेना केंद्र का निर्माण करवाया, जिसमें 25000 पैदल सेना, एक लाख घुड़सवार, छः हजार हाथियों को शामिल किया गया था। उसने इस प्रथा के साथ-साथ अपने सैनिकों को नकद वेतन तथा अपनी सेना के लिए अलग छावनियो का प्रबंधन भी किया था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions