सहायिकी किसानों को नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने को प्रोत्साहित तो करती है पर उसका सरकारी वित्त पर भारी बोझ पड़ता है। इस तथ्य को ध्यान में रखकर सहायिकी की उपयोगिता पर चर्चा करें।
Answers
Answer with Explanation:
सहायिकी किसानों को नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने को प्रोत्साहित तो करती है पर उसका सरकारी वित्त पर भारी बोझ पड़ता है।
इस तथ्य को ध्यान में रखकर सहायिकी की उपयोगिता निम्न प्रकार से है :
(1) यह किसानों को अधिक उत्पादन करने की प्रेरणा देती है।
(2) अधिकांश किसान बहुत गरीब है और सहायिकी को समाप्त करने से वह आवश्यक आगतों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
(3) सहायिकी की समाप्त करने से गरीब और अमीर किसानों की असमानता और बढ़ेगी तथा समता के लक्ष्य का उल्लंघन होगा।
(4) यद्यपि सहायिकी से सिर्फ बड़े किसानों और उर्वरक उद्योगों को ही फायदा पहुंच रहा है तो भी सही नीति सहायिकी को समाप्त करने की नहीं होगी बल्कि ऐसे कदम उठाना होगा जिनसे कि केवल निर्धन किसानों को ही इसका लाभ पहुंचे।
अतः हम कह सकते हैं कि छोटे किसानों को आर्थिक सहायिकी जारी रखनी चाहिए। सहायिकी समाप्त होने से ग़रीब और अमीर किसानों में असमानता बढ़ेगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
इस कथन की व्याख्या करें: ‘हरित क्रांति ने सरकार को खाद्यान्नों के प्रापण द्वारा विशाल सुरक्षित भंडार बनाने के योग्य बनाया, ताकि वह कमी के समय उसका उपयोग कर सके।
https://brainly.in/question/12323943
योजना अवधि के दौरान औद्योगिक विकास में सार्वजनिक क्षेत्रक को ही अग्रणी भूमिका क्यों सौंपी गई थी?
https://brainly.in/question/12323947