सह्याद्रि को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
A अरावली ।
B पश्चिमी घाट
C हिमाद्रि
D
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ B पश्चिमी घाट
स्पष्टीकरण ⦂
सहयाद्री को एक अन्य नाम पश्चिमी घाट के नाम से जाना जाता है। सह्याद्री भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक पर्वत श्रंखला है। इसे सहयाद्री पर्वत श्रंखला के अलावा पश्चिमी घाट भी के नाम से भी जाना जाता है। पश्चिमी घाट बेहद विस्तृत क्षेत्र है, जो भारत के पूरे पश्चिमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पर्वती श्रंखला उत्तर से दक्षिण की दिशा में लगभग 1600 किलोमीटर लंबाई तक फैली हुई है। इस पर्वत श्रेणी में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल जैसे राज्य आते हैं।
Similar questions