Hindi, asked by gulmehak2838, 1 year ago

सह्याद्रि को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
A अरावली ।
B पश्चिमी घाट
C हिमाद्रि
D

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ B पश्चिमी घाट

स्पष्टीकरण ⦂

सहयाद्री को एक अन्य नाम पश्चिमी घाट के नाम से जाना जाता है। सह्याद्री भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक पर्वत श्रंखला है। इसे सहयाद्री पर्वत श्रंखला के अलावा पश्चिमी घाट भी के नाम से भी जाना जाता है। पश्चिमी घाट बेहद विस्तृत क्षेत्र है, जो भारत के पूरे पश्चिमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पर्वती श्रंखला उत्तर से दक्षिण की दिशा में लगभग 1600 किलोमीटर लंबाई तक फैली हुई है। इस पर्वत श्रेणी में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल जैसे राज्य आते हैं।

Similar questions