सहायक बहिया क्या है ? आधुनिक पुस्तक प्रणाली में इनका क्या महत्व है ? उन सहायक बहियों का वर्णन कीजिए जिनका व्यवसाय में अधिकतर प्रयोग होता है
Answers
Answered by
0
Answer:
kya
Explanation:
uska maro s
kya bola tha
Answered by
1
सहायक बही की परिभाषा , उनका पुस्तक प्रणाली में महत्व तथा जिन सहायक बहियो का व्यापार में उपयोग होता है, इन सभी प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं।
- सहायक बही :
- जब व्यवसाय में सौदों की संख्या अधिक नहीं होती तो व्यापारिक लेखांकन जर्नल द्वारा हो जाता है,परन्तु जब व्यापार में सौदों की संख्या बढ़ जाती है तो ऐसी स्थिति में जर्नल के माध्यम से लेखांकन करना कठिन हो जाता है। उस स्थिति में लेखांकन का कार्य सहायक बहियों द्वारा किया जाता है ।
- सहायक बहियों का महत्व :
- सहायक बहिया रखने से व्यापारी के समय और श्रम दोनों की बचत होती है।
- सहायक बहियां रखने से एक एक बही हर कर्मचारी को लिखने के लिए जाती है । इस प्रकार अलग अलग कर्मचारियों को अलग अलग बहियां लिखने के लिए सौंपी जाती है।
- व्यापार में प्रयोग में लाई जाने वाली सहायक बहियां :
- व्यापार में जो सहायक बहियां प्रयोग में लाई जाती है ,वे है क्रय बही, विक्रय बही, क्रय वापसी बही, विक्रय वापसी बही, प्राप्त बिल बही, देय बिल बही इत्यादि।
#SPJ2
Similar questions